Question 1- 1857 का विद्रोह भारत में कहां प्रारम्भ हुआ था ?
Answer- मेरठ 10 मई 1857
Question 2 – 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक क्या था ?
Answer – कमल और रोटी
Question 3 – बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
Answer – कुंवर सिंह ने
Question 4 – बिहार प्रांतीय किसान सभा का गठन किसने किया ?
Answer – स्वामी सहजानन्द सरस्वती
Question 5 – असहयोग आंदोलन के दौरान बिहार में कृषकों का नेतृत्व किसने किया था ?
Answer – स्वामी विद्यानंद
Question 6 – आधुनिक बिहार का निर्माता किसे कहा जाता है ?
Answer – सचितानंद सिन्हा
Question 7 – 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
Answer – लार्ड कैनिंग
Question 8 –1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Answer – लार्ड पामस्टर्न
Question 9 – 1857 के विद्रोह को एक षड्यंत्र की संज्ञा दी थी ?
Answer – विलियम टेलर
Question 10 – समाचार पत्र का मुक्तिदाता किसे कहा जाता है ?
Answer- चार्ल्स मेटकाक
Question 11- किसने सहायक संधि की पद्धति शुरू की ?
Answer- लार्ड डलहौजी
Question 12 – ठगी प्रथा का अंत किसने किया ?
Answer – स्लीमन ने
Question 13 – भारत का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?
Answer – बैंटिक
Question 14 – किसने सती प्रथा का उन्मूलन किया था ?
Answer – बैंटिक
Question 15 – ग्रैंड ट्रंक रोड पूर्ण निर्माण किसने किया ?
Answer – आकलैंड ने
Question 16 – किसने फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना ?
Answer – वेलेजली ने
Question 17 – वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को किसने समाप्त किया ?
Answer – लार्ड रिपन
Question 18 – भारत में पहली बार जनगणना कब हुआ ?
Answer – 1872 ईस्वी में
Question 19 – सर्वप्रथम नियमित जनगणना किसके काल में हुआ ?
Answer – लार्ड रिपन
Question 20 – 1905 में बंगाल का विभाजन किसने किया ?
Answer – लार्ड कर्जन
Question 21 – स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था ?
Answer – लार्ड माउन्ट बेटन
Question 22 – स्वतंत्र भारत का पहला और अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?
Answer – राजगोपालाचारी
Question 23 – भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कोण थे ?
Answer – J. B. कृपलानी
Question 24 – कूका आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
Answer – भगत जवाहर मल
Question 25 – मुंडा विद्रोह से कौन सा क्षेत्र प्रभावित था ?
Answer – बिहार