World geography
Question 1 . कौन सौरमंडल का भाग नहीं है ?
Answer – निहारिका
Question 2 . किसने सर्वप्रथम खोज की पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है ?
Answer – कॉपरनिकस ने
Question 3 . आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को कितना समय लगता है ?
Answer – 25 करोड़ वर्ष
Question 4 – हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल है ?
Answer – 89 तारामंडल है
Question 5 – जिस तारामंडल में तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते है वह है ?
Answer – सप्तऋषि तारा
Question 6 – ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है वह है ?
Answer – बुध और शुक्र
Question 7 – सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह कौन सा है ?
Answer – शुक्र ग्रह है
Question 8 – Morning star किस ग्रह को कहते है ?
Answer – शुक्र ग्रह को
Question 9 – पृथ्वी परिक्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब – करीब कितनी दुरी तय करती है ?
Answer – 27.83 Km
Question 10 – पृथ्वी पर मरुभूमि होने की संभावना अधिक रहती है ?
Answer – 23° के अक्षांश के पास
Question 11 – सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ?
Answer – बृहस्पति
Question 12 – शनि सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना वर्ष लगता है ?
Answer – 29.5 वर्ष लगाता है
Question 13 – यूरेनस सूर्य के चारों ओर एक बार परिक्रमा लगाने में कितना वर्ष लेता है ?
Answer – एक परिक्रमा लगाने में 84 वर्ष लगता है
Question 14 – किसी स्थान का मानक समय कौन सी रेखा प्रदान करती है ?
Answer – मध्यान्तर रेखा करती है
Question 15 – अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा किस महासागर से होकर खींची जाती है ?
Answer – प्रशांत महासागर से
Question 16 – कौन सा महाद्वीप क्षेत्र के हिसाब से सबसे बड़ा है ?
Answer – अफ्रीका
Question 17 – सर्वाधिक उत्तरी – दक्षिणी ( अक्षांशीय ) लम्बाई वाली सीमा वाला देश है ?
Answer – चीली है
Question 18 –क्षेत्र में सबसे बड़ा द्वीप कौन है ?
Answer – बोर्नियो है
Question 19 – भौगोलिक क्षेत्र की दृष्टि से सीमा रहित सबसे बड़ा देश कौन है ?
Answer – जापान